माली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब सरदार नगर ने जीता, बनेड़ा उप विजेता रही

Update: 2025-01-05 14:58 GMT

भीलवाड़ा(हलचल)माली समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सरदार नगर की टीम विजयी रही, माली युवा सेवा संस्थान के युवा संरक्षक हरनारायण माली ने बताया कि माली  संस्थान के तत्वाधान में मोदी ग्राउंड में 25 दिसंबर 2024 से समाज की मेवाड़ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता का फाइनल रविवार   को खेला गया। फाइनल मैच सरदारनगर एवं बनेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया, सरदार नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए जिसके जवाब में बनेड़ा की पूरी टीम 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस प्रकार सरदार नगर की टीम ने फाइनल मैच 51 रन से जीता। सरदार नगर की टीम के कप्तान मुकेश माली को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया विजेता सरदार नगर की टीम को ₹21000 की इनामी राशि तथा ट्रॉफी एवं उपविजेता बनेड़ा टीम को ₹11000 की इनामी राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई समापन कार्यक्रम में पूर्व पार्षद ओकार माली, नंदलाल माली, संस्थान के युवा संरक्षक हरनारायण माली,, युवा संस्थान अध्यक्ष पूसा लाल माली, सचिव राजेश पारेता, संपत्ति ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश कुमार माली, पार्षद प्रतिनिधि बबलू माली ,दौलत माली, कन्हैया लाल बुलीवाल ,नानूराम माली, देवकरण माली, कालू माली, सुनील माली ,कालू सांखला, कैलाश माली श्यामलाल मोरी, नंदलाल पारेता यशवंत माली सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। 

Similar News