India suffered a crushing defeat in the fourth T20, New Zealand won the match by 50 runs.: भारत को चौथे टी20 में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला
विशाखापत्तनम। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को एसीए वी डीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनके शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे और भारतीय गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। भारतीय टीम की ओर से गेंदबाज शुरुआती झटके नहीं दिला सके, जिससे विपक्ष को खुलकर खेलने का मौका मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सका। पूरी टीम 18 ओवर चार गेंद में 165 रन पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 50 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में पहली जीत दर्ज की।
इस हार के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं, जबकि न्यूजीलैंड के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली मानी जा रही है। अब सीरीज के आखिरी मुकाबले पर सभी की नजरें टिक गई हैं, जहां भारत अपनी साख बचाने और न्यूजीलैंड जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [bhilwarahalchal@gmail.com](mailto:bhilwarahalchal@gmail.com) व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
