भीलवाड़ा। नगर निगम भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित खेलो कबड्डी प्रतियोगिता खेलेगा भीलवाड़ा जीतेगा भीलवाड़ा की थीम पर जोरदार तरीके से आगे बढ़ रही है। तकनीकी अधिकारी पारस कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि में दो कोर्ट पर किया जा रहा है, जहां दर्शकों की भी अच्छी खासी मौजूदगी देखने को मिल रही है।
मंगलवार को हुए मुकाबलों में कई वार्डों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वार्ड 21 ने वार्ड 33 को पराजित किया, वहीं वार्ड 36 ने वार्ड 20 को शिकस्त दी। वार्ड 59 ने वार्ड 07 पर जीत हासिल की जबकि वार्ड 03 ने वार्ड 70 को हराया। इसी तरह वार्ड 09 ने वार्ड 34 को मात दी और वार्ड 45 ने वार्ड 62 के खिलाफ मुकाबला अपने नाम किया।
अन्य मैचों में वार्ड 13 विजयी रहा, जबकि वार्ड 51 और वार्ड 54 ने भी अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और प्रतियोगिता का उत्साह लगातार बढ़ रहा है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
