न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास: इंदौर वनडे में भारत को 41 रन से हराया, 37 साल बाद भारत में जीती वनडे सीरीज

Update: 2026-01-18 16:15 GMT


​इंदौर: भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की टीम ने 37 साल का सूखा खत्म करते हुए इतिहास रच दिया है। इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 41 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है।

​खराब शुरुआत के बाद संभाली पारी

​मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और शुरुआती झटके लगे। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। भारतीय गेंदबाज शुरुआत में हावी रहे, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

​लक्ष्य का पीछा करने में चूका भारत

​जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड की सटीक गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती नजर आई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण भारतीय टीम 41 रन पीछे रह गई। न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत ने भारतीय खेमे में चिंता की लहर पैदा कर दी है, क्योंकि कीवी टीम ने 37 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है।

​खेल के मैदान में हार-जीत तो चलती रहती है, लेकिन अनुशासन और बेहतर रणनीति ही ऐतिहासिक जीत का मार्ग प्रशस्त करती है - भीलवाड़ा हलचल। ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और खेल जगत से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News

​संक्रांति पर किस्मत का दांव:: मुर्गा लड़ाई में शख्स ने जीते ₹1.53 करोड़, बना नया रिकॉर्ड