ग्रामीण खेलों को मिली नई उड़ान: धूलखेड़ा में रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले में जीपिया खेड़ी चैंपियन

Update: 2026-01-15 16:26 GMT


​भीलवाड़ा हलचल। सुवाणा पंचायत समिति की पंचायतों के बीच जारी 'महा-मुकाबला' के तहत बीती रात मालोला पंचायत के धूलखेड़ा गांव में भगवान श्री बलराम पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। देशभक्त युवा और नशामुक्त भारत के मिशन के साथ आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया। रात के दूधिया प्रकाश में आयोजित इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया। एक-एक खींचतान पर दर्शकों की धड़कनें तेज होती रहीं और पूरे मैदान में 'जय बलराम' के जयकारे गूंजते रहे। ​प्रतियोगिता का निर्णायक यानी फाइनल मुकाबला जीपिया खेड़ी और मेजबान धूलखेड़ा की टीमों के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंततः अपने बेहतर समन्वय और शक्ति के दम पर जीपिया खेड़ी ने जीत हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। धूलखेड़ा की टीम उप-विजेता रही। ​भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और खो-खो संघ के जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी (पांसल) के नेतृत्व में आयोजित इस महा-मुकाबले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रखकर शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

​इस पूरी श्रृंखला के महा-विजेता के लिए 1 लाख रुपये, उप-विजेता के लिए 51 हजार रुपये और तृतीय स्थान के लिए 21 हजार रुपये का भारी-भरकम पुरस्कार रखा गया है। साथ ही पंचायत स्तर पर क्वालीफाई करने वाली टीमों को रंगीन ड्रेस किट भी दी जा रही है। ​कार्यक्रम के दौरान मैच रेफरी मायाकांत शर्मा, शुभम माली, कालू जाट सहित कैलाश माली, ओम गुर्जर, छोटू गुर्जर, नरेश नाथ, रतन गाडरी, हरफूल जाट, छोटू पठान, राधेश्याम माली, अल्लाउद्दीन, माधु जाट, सिल्वर बन्ना, कैलाश गाडरी , प्रभु नाथ सहित ग्रामीण मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News