सीए चैंपियंस ट्रॉफी: संगम प्लाइवुड ने 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, खिलाड़ियों का दिखा जबरदस्त उत्साह
भीलवाड़ा (हलचल)। 'सीए चैंपियंस ट्रॉफी 2026 पावर्ड बाय द ऑरियम' टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैदान पर रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिली। दिनभर चले मुकाबलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और दर्शकों के भारी उत्साह ने टूर्नामेंट में चार चांद लगा दिए।
दिनभर के मुकाबलों का रोमांच:
संगम प्लाइवुड बनाम SPL चैंपियंस: आज का सबसे रोमांचक मुकाबला संगम प्लाइवुड और SPL चैंपियंस के बीच रहा। संगम प्लाइवुड ने 12 ओवरों में 128 रन बनाए। जवाब में SPL चैंपियंस ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन टीम 127 रन ही बना सकी और संगम प्लाइवुड ने मात्र 1 रन से जीत दर्ज की। चाहत खंडेलवाल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स की धमाकेदार जीत: एट एक्स चैलेंजर्स ने 12 ओवरों में 92 रन बनाए, जिसे एल्फिन एग्रो स्ट्राइकर्स ने मात्र 7.1 ओवरों में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए वैभव कोठारी 'मैन ऑफ द मैच' रहे।
नरेदी इन्वेस्टमेंट्स की आसान जीत: SPL चैंपियंस के 109 रनों के लक्ष्य को नरेदी इन्वेस्टमेंट्स ने सधी हुई बल्लेबाजी से 6 विकेट शेष रहते जीत लिया। राहुल पोरवाल को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।
एट एक्स चैलेंजर्स ने मारी बाजी: चित्रक सुपरकिंग्स के 96 रनों के जवाब में एट एक्स चैलेंजर्स ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। द ऑरियम द्वारा इस मुकाबले में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए क्रांति चौधरी को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।
टूर्नामेंट के दौरान टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिससे आने वाले मैच और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।
खेल जगत और स्थानीय टूर्नामेंट्स की ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
