हॉकी का जादू: राजस्थान ने ओडिशा को 3-2 से रौंदा, लीग मैचों में 'क्लीन स्वीप' कर प्री-क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में खेली जा रही 68वीं राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता (17 वर्ष बालक) में मेजबान राजस्थान की टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। बुधवार को खेले गए कड़े मुकाबले में राजस्थान ने ओडिशा को 3-2 से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ राजस्थान ने अपने पुल के सभी लीग मैच जीतकर शान के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल (नॉकआउट राउंड) में प्रवेश कर लिया है।
अब 'करो या मरो' की जंग: गुरुवार से प्री-क्वार्टर मुकाबले
प्रतियोगिता के सभी लीग मैच बुधवार शाम को समाप्त हो गए। अब देश की टॉप 16 टीमों के बीच गुरुवार से नॉकआउट पद्धति से मुकाबले खेले जाएंगे। अब प्रतियोगिता उस रोमांचक मोड़ पर पहुँच गई है जहाँ एक भी हार टीम को सीधे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।
बुधवार के प्रमुख मैचों के नतीजे:
सुबह का सत्र: आंध्र प्रदेश ने बिहार को 6-0 से, हरियाणा ने तमिलनाडु को 5-1 से और दिल्ली ने उत्तराखंड को 4-0 से हराया। कर्नाटक और जम्मू कश्मीर के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई जिसमें कर्नाटक 4-3 से जीता।
शाम का सत्र: बिहार ने विद्या भारती पर 11-1 की एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं सीआईएससीई ने तेलंगाना को 13-0 से करारी शिकस्त दी। मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 5-0 से हराया।
खेलगांव पहुँचें मंत्री बाबूलाल खराड़ी, फ्लड लाइट का दिया आश्वासन
कैबिनेट व जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी बुधवार को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने खेलगांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पहुँचे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें जीत की शुभकामनाएँ दीं।
प्रमुख मांग: कोच दिग्विजय सिंह राणावत, शारीरिक शिक्षक घनश्याम खटीक व महेश्वर पाल सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने मैदान पर रात्रिकालीन मैच और अभ्यास के लिए फ्लड लाइट लगवाने की मांग रखी।
आश्वासन: मंत्री खराड़ी ने इस मांग को जायज बताते हुए पूर्ण प्रयास कर जल्द से जल्द फ्लड लाइट लगवाने का भरोसा दिलाया।
अपडेट: राजस्थान की टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कोच और खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि टीम इस बार खिताबी जीत हासिल करेगी।
खेल और आपके शहर की हर हलचल के लिए जुड़े रहें 'भीलवाड़ा हलचल' के साथ।
