कोहली दूसरे टॉप स्कोर: सबसे तेज 28 हजार रन बनाए
विराट का लगातार 5वां 50+ स्कोर;
विराट कोहली के 93 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। कोहली ने सबसे तेज 28 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल कियाए वे इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोर भी बन गए।
विराट ने वनडे में 5वीं बार लगातार 5 पारियों में 50 से ज्यादा रन के स्कोर बनाए। इस रिकॉर्ड में वे टॉप पर हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और पाकिस्तान के बाबर आजम 2-2 बार ऐसा कर सके हैं।
कोहली ने 93 रन की पारी में 25वां रन बनाते ही अपने 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने 624 पारियां ही लीं। उनसे पहले भारत के ही सचिन तेंदुलकर ने 644 पारियों में 28 हजार रन बनाए थे।