राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता: राजस्थान की शानदार जीत, गुजरात को 5-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुँचा
उदयपुर । उदयपुर में एसजीएफआई एवं पीएम फतह स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र) में राजस्थान की टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने गुजरात को 5-2 से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
रोमांचक रहा मुकाबला:
शुरुआती बढ़त: राजस्थान की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले क्वार्टर में 3 गोल और दूसरे क्वार्टर में 1 गोल दागकर हाफ टाइम तक 4-0 की बड़ी बढ़त बना ली थी।
गुजरात की वापसी और रोमांच: हाफ टाइम के बाद गुजरात ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 2 गोल दागे, जिससे मैच एक समय रोमांचक स्थिति में पहुँच गया।
जीत पर मुहर: अंत में राजस्थान ने धैर्य बनाए रखा और एक और गोल कर स्कोर 5-2 कर दिया और मैच अपने नाम कर लिया।
अब झारखंड से होगी भिड़ंत:
राजस्थान का अगला यानी क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार सुबह 7:30 बजे खेलगांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर झारखंड के खिलाफ होगा। राजस्थान के साथ ही पंजाब, उड़ीसा, दिल्ली, सीबीएसई, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की टीमें भी क्वार्टर फाइनल में पहुँच चुकी हैं।
मैच के दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा, लक्ष्मण सालवी और गजेंद्र आवोत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहे।
खेल जगत और राजस्थान की गौरवशाली उपलब्धियों से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
