सुंदर वनडे सीरीज से बाहर, पहले वनडे में चोटिल हुए थे सुंदर

दूसरा वनडे 14 जनवरी को;

Update: 2026-01-12 10:52 GMT

भारत हलचल। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया गया है। वह राजकोट में टीम से जुड़ेंगे, जहां दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को खेला जाना है।

सुंदर रविवार को वडोदरा में पहले मुकाबले के दौरान बाईं ओर की निचली पसली में चोट के बाद दर्द होने लगा था। जिसके बाद वे मैदान छोड़कर बाहर चले गए और फील्डिंग के लिए वापस नहीं लौटे। हालांकि, चोट के बावजूद वे बल्लेबाजी करने आए थे। इसके बाद उन्हें आगे की जांच (स्कैन) के लिए भेजा गया है। 

चोट के बावजूद बल्लेबाजी की

भारत की रन चेज के दौरान वॉशिंगटन सुंदर नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने नाबाद 7 रन बनाए और केएल राहुल के साथ मिलकर 16 गेंदों में 27 रनों की अहम साझेदारी की। केएल राहुल 29 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 306 रन बनाते हुए मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।

Tags:    

Similar News