गुवाहाटी में भारत का तूफान: अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों में फिफ्टी, न्यूजीलैंड को हराकर जीती सीरीज
खेल डेस्क। टीम इंडिया ने रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को धूल चटाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 154 रनों के लक्ष्य को महज 10 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
अभिषेक शर्मा की आतिशी बल्लेबाजी
मैच के असली हीरो युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। अभिषेक ने महज 14 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और कुल 68 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए 57 रन बनाए, जबकि ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया।
बुमराह की घातक गेंदबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 153 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई ने भी 2-2 विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 48 रन बनाए।
बनाया विश्व रिकॉर्ड: लगातार 11वीं सीरीज जीत
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 11वीं टी-20 सीरीज जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। सीरीज का चौथा मुकाबला अब 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
खेल जगत और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
* समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)
* विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
* सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)
