एशियन लेक्रोज गेम्स में भाग लेने वाली भारतीय टीम के जनजाति और क्षेत्रीय खिलाड़ियों का सम्मान

Update: 2026-01-28 17:44 GMT


 

उदयपुर,  । रियाद (सऊदी अरब) में 1 से 6 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली एशियन लेक्रोज गेम्स प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की तैयारियां महाराणा प्रताप खेल गांव, उदयपुर में जोर-शोर से चल रही हैं।

समारोह में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी तथा कश्ती फाउंडेशन की संस्थापक श्रद्धा मुड़िया ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टीम के 9 महिला खिलाड़ी सुनीता मीणा, डाली गमेती, मीरा दौजा, जुला कुमारी गुर्जर, यशिष्ठा बत्रा, यशोदा गमेती, मुकन कुमारी गुर्जर, रोशनी बोस और जानवी राठौड़ तथा 5 पुरुष खिलाड़ी मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, दयाशंकर गमेती, नारायणलाल गमेती और निशान्त नागदा के साथ प्रशिक्षक नीरज बत्रा को सम्मानित किया गया।

राज्यपाल माननीय हरिभाऊ बागडे द्वारा महिला खिलाड़ियों के लिए जापान से आयातित आई-गियर (प्रति गियर मूल्य 12,500) भेंट किए गए तथा स्पोंसर राजस्थान माइंस एंड मिनिरल्स लिमिटेड की ओर से खिलाड़ियों को फुटबॉल स्टड शूज तथा कश्ती फाउंडेशन की संस्थापक शारदा मुड़िया द्वारा टीम में एकरूपता के लिए ट्रॉली बैग प्रदान किए गए।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम में चयनित जनजाति क्षेत्र के 14 स्थानीय खिलाड़ियों के लिए संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की प्रेरणा से राजस्थान माइंस एंड मिनिरल्स लिमिटेड ने प्रति खिलाड़ी 1,90,000 कुल 26 लाख 60 हजार रूपये स्पोंसर किए गए।

भारतीय लेक्रोज टीम 30 जनवरी को उदयपुर से सऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेगी। सम्मान समारोह में राजस्थान माइंस एंड मिनिरल्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष कीर्ति राठौर, भारती राज, नरेश एलानिया, बी.एस. पत्राबत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar News

India suffered a crushing defeat in the fourth T20, New Zealand won the match by 50 runs.: भारत को चौथे टी20 में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह