खेलो कबड्डी में कल शाम होंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले

Update: 2026-01-30 18:13 GMT

भीलवाड़ा नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित खेलो कबड्डी प्रतियोगिता खेलेगा भीलवाड़ा जीतेगा भीलवाड़ा थीम पर पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रही है। तकनीकी अधिकारी पारस कुमार ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता रात्रि में दो कोर्ट पर कराई जा रही है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह बना हुआ है।

प्रतियोगिता के पांचवें दिन खेले गए मुकाबलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। वार्ड 59 ने वार्ड 09 को रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार वार्ड 04, वार्ड 64 और वार्ड 56 की टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली।

मैच प्रारंभ से पहले जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। इस अवसर पर महापौर राकेश पाठक, उपमहापौर रामलाल योगी, पार्षद अनिल सिंह, पार्षद लव कुमार जोशी, शिवलाल जाट, राजेंद्र जैन, सागर पांडे, प्रकाश भील, उदय लाल तेली, नरेश जाट, मुकेश बैरवा, सूरज विश्नोई, दौलत राम, जितेंद्र सिंह, अशोक शर्मा और हेमंत शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आयोजन समिति ने बताया कि 31 जनवरी 2026 को सायंकाल 5 बजे से सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मुकाबले खेले जाएंगे, जिन्हें लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।

Similar News

India suffered a crushing defeat in the fourth T20, New Zealand won the match by 50 runs.: भारत को चौथे टी20 में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर: भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को दी जगह