राष्ट्रीय नाई महासभा का 21वां स्थापना दिवस मनाया

Update: 2025-01-05 13:53 GMT


भीलवाड़ा - राष्ट्रीय नाई महासभा का 21वें स्थापना दिवस कार्यकारी सदस्य लादूलाल सेन के नेतृत्व में वृक्षारोपण करके एवं गायों को गुड़ व चारा खिलाकर  धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य लादूलाल सेन ने कहा कि नाई समाज के हक और राजनैतिक क्षैत्र के अधिकार को बुलन्द व समाज को अधिक से अधिक राजनीतिक क्षैत्र मंे जागरूकता लाने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना, शिक्षा में आगे बढ़ाने हेतु समाज को प्रेरित करना अतिआवश्यक है।

इस दौरान कार्यक्रम में संरक्षक भैरूलाल (महेन्द्रगढ़), जसराज सेन, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश सेन, राष्ट्रीय नाई महासभा के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष गोविन्द सेन, जिला प्रभारी रामप्रसाद, सत्यनारायण मालका खेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश दाढ़ीवाला, युवा कार्यकर्ता जितेन्द्र सेन, लक्ष्मण सेन, प्रदीप सेन, प्रवीण सेन, दिनेश सेन, पूर्व सचिव ओम मारोठिया, किशन सेन, महावीर सेन आदि उपस्थित थे।

Similar News