गणतंत्र दिवस: चाटूकार और सिफारसी इस बार नहीं हो पाएंगे सम्मानित
भीलवाडडा ( हलचल )चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अब चतु कोर और सिफारसी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित नही हो पाएंगे। इस बार जिला स्तर पर कमेटी बनाई गई हे जो मापदंड पूरे करने वालों का ही चयन कर पाएगी।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार गणतंत्र दिवस को मिलने वाले पुरस्कार के लिए मापदंड तय किए हैं। हर तरह से खरा उतरने वाले डॉक्टर, पैरामेडिकल और स्टाफ को ही पुरस्कार मिल सकेगा। किसी भी अधिकारी, स्टाफ के खिलाफ जांच, शिकायत, मामला दर्ज और न्यायिक मामला चल रहा है, तो उन्हें पुरस्कार नहीं मिलेगा। पिछले तीन साल के कार्य मूल्यांकन के साथ साल भर में उनका अधिकारियों और आमजन के साथ अच्छा व्यवहार देखा जाएगा। पूर्व में मिल चुके पुरस्कार या प्रशस्ति पत्र का भी अधिकारियों को उल्लेख करना अनिवार्य है।
विभाग ने राज्य एवं जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है, जो जांच करके प्रशस्ति पत्र के लिए नाम का चयन करेगी।