नेशनल हाईवे 27 पर सड़क दुघर्टना में एक शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत

By :  vijay
Update: 2025-01-07 16:34 GMT

अंता (कृपा शंकर ) मंगलवार को सायं काल ‌स्कूल से घर लौटते समय अपने साथी एक अन्य शिक्षक को नेशनल हाईवे 27 पर बस में बिठाने के लिए पहुंचे शिक्षक राजेन्द्र मीणा की एक पार्सल कंटेनर की जोरदार टक्कर से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र मीणा 38 वर्षीय मंगलवार को शीतकालीन अवकाश समाप्त हो जाने के कारण निकटवर्ती ग्राम खजुरना कलां विद्यालय में मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर गया था। सायं काल 4 बजे बाद ड्यूटी से वापस अंता शिवकोलोनी स्थित अपने आवास पर आरहाथा उसके साथ उसका ही एक अन्य शिक्षक साथी भी अंता बस स्टैंड पर आ गया लेकिन बस नहीं मिलने पर मृतक उसे अंता बमोरी मोड़ पर नेशनल हाईवे 27 पर बस में बिठाने के लिए छोड़ने गया था ।बस के आने से पहले ही कोटा की ओर से तेज गति से आ रहे एक कंटेनर की जोरदार टक्कर से सिर कुचल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कंटेनर चालक घटना स्थल से वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर अंता पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से मृतक को अंता अस्पताल में लाया गया । उसके शव को मोर्चरी में रखा गया। मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

थानाधिकारी अंता दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक राजेन्द्र मीणा पुत्र बद्री लाल उम्र 38 वर्ष निवासी कुश्या कुंडला निवासी हाल मुकाम शिव कोल़ोनी अंता है।

Similar News