सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने किया सीएचसी गंगापुर व रायपुर का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिये निर्देश

By :  vijay
Update: 2025-01-08 13:54 GMT



भीलवाड़ा, । गंगापुर और रायपुर उपखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए बुधवार को सीएमएचओ डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने निरीक्षण किया। इसके साथ ही, स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों की मासिक ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जननी सुरक्षा योजना, बर्थ डोज, कलेवा योजना, सफाई व्यवस्था और टीकाकरण की प्रगति पर गहन चर्चा की गई।

निरीक्षण के दौरान डॉ. सीपी गोस्वामी ने स्वास्थ्य कर्मियों को सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, टीकाकरण बर्थ डोज सहित, एचएमपीवी वायरस इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस, स्वाइन फ्लू स्क्रीनिंग एवं मलेरिया ब्लड स्लाइड कलेक्शन के बारे में समुचित निर्देश दिए साथ ही जननी सुरक्षा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही चुनौतियों को दूर कर इसे शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष रणनीतियों पर चर्चा की गई। सीएमएचओ ने कहा कि गंगापुर और रायपुर सीएचसी पर आमजन को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी गंगापुर डॉ विपिन शर्मा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर डॉक्टर भवानी सिंह, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी गंगापुर एवं रायपुर, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी गंगापुर श्याम स्वरूप शर्मा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक रामस्वरूप सेन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Similar News