सूचना केंद्र चौराहे पर डाली घास, लोग हुए परेशान
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-09 03:01 GMT
भीलवाड़ा (हलचल) सूचना केंद्र चौराहे पर गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने गायों को सर्किल पर ही चार डालकर यातायात में रुकावट खड़ी कर दी।
सुल्तानगंज चौराहे के आसपास के लोगों ने बताया कि दो युवक आए और उन्होंने सर्किल पर ही गांव के लिए घास डाल दिया इसके साथ ही महा छूट पशुओं की भीड़ लग गई जिससे आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और दुर्घटना की आशंका बन गई । स्पीड बार वाले इलाके में वैसे भी झूठ पशुओं का जमाना लगा रहता है जिससे ओम लोग परेशान होते रहते हैं।