जिला स्तरीय मीटिंग संपन्न

By :  prem kumar
Update: 2025-01-09 14:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस  भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी की आज  जिलाध्यक्ष हकीम पठान की अध्यक्षता मीटिंग रखी गई जिसमें प्रदेश महासचिव महबूब अली अंसारी पार्षद, प्रदेश सचिव शिब्बू खान मौजूद रहे।

मीटिंग मे जिला स्तर पर कई मुद्दों पर बात हुई.प्रदेश महासचिव महबूब अली अंसारी ने बताया की  बहुत जल्द राजस्थान के हर जिले मे kkc कार्यकारिणी बनाइ जाएगी. इसकी  शुरुआत भीलवाड़ा से की  है । प्रदेश सचिव शिब्बू खान ने बताया ये कार्यकारिणी हर रोज अपना दायरा बढ़ा रही है रोज लोग जुड़ते जा रहे है आगे भीलवाड़ा जिले के बीड़ी मजदूर कंस्ट्रक्शन मजदूर बंधुआ मजदूरों के हक और अधिकारों के लिए संगठन में कार्य योजना तैयार की गई जल्दी ही इन योजना पर कार्य किया जाएगा। जिला अध्यक्ष हकीम पठान ने बताया जल्द ही पूरे जिले मे ब्लाक कमेटियां बनाई जाएगी.मीटिंग के बाद अजहरुद्दीन, इस्लामुद्दीन शेख, आफताब खान, आशिक शाह, शकील अब्बासी, मदनी पठान, शोएब मामा, बबलू शाह, तैसीन अंसारी,सद्दाम पठान, मतीन मुल्तानी, ने पार्टी ज्वाइन की . 

Similar News