नववर्ष संग पौष बड़ा व राम मंदिर निर्माण वार्षिक उत्सव

By :  vijay
Update: 2025-01-09 17:22 GMT

भीलवाड़ा | वैश्य महिला फेडरेशन द्वारा नववर्ष के स्वागत के साथ पौष बड़ा व राम मंदिर निर्माण का वार्षिक उत्सव मनाया गया । अध्यक्ष लीला राठी ने बताया कि संभागीय अध्यक्ष मधु जी जाजू व प्रदेश मंत्री कुसुम जी पोखरना के सानिध्य में निजी रिसोर्ट में नववर्ष के स्वागत के साथ पौष बड़ा व राम मंदिर निर्माण का वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें राम दरबार सजाकर भजन गाकर भगवान की आरती उतारी गई और पौष बड़ा का प्रसाद लगाया गया।महामंत्री सुमन अग्रवाल द्वारा दीपमाला व कल्पना माहेश्वरी द्वारा राम दरबार सजाया गया। गुणमाला अग्रवाल,मंजू पोखरना, शशि सिंहल, सुमन बाहेती द्वारा सुंदर भजन गाए गए। कोषाध्यक्ष सुलोचना गर्ग द्वारा नववर्ष संबंधित खेल खिलाए गये। सभी मेम्बर्स ने हनुमान चालीसा पाठ किया और जय श्री राम की ध्वजा के साथ राम यात्रा की। इस अवसर पर प्रतिभा मानसिंहका ,रूपा परसराम पुरिया,मधु लोढ़ा, वनिता जैन,आभा मित्तल, सपना अग्रवाल, रीटा गोयल, चंद्र प्रभा नाहर, मंजू नागौरी , सारिका रारा,सीमा लोढ़ा आदि सदस्याएं उपस्थित थीं।

Similar News