चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन लेकेसिटी में, देशभर से जुटेगें 1500 से अधिक सीए
उदयपुर, । भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, उदयपुर की ओर से 11-12 जनवरी 2025 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित ओकेजन गार्डन एवं बैंक्वेट में आयोजित होगी, जिसमें देशभर के प्रबुद्ध सीए भाग लेगें। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक़ जैन ने बताया कि कार्यक्रम में सींएमपी अध्यक्ष - सीए रोहित रूवाटीया, भारतीय सीए संस्थान के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी, सीआईआरसी अध्यक्ष- सीए आकाश बरगोटी उदयपुर पहुँचेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों में उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक़ जैन, उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी, कांफ्रेंस डायरेक्टर सीए योगेश चन्द्र पोखरना, कांफ्रेंस कन्वेनर सीए अभिषेक संचेती, सेक्रेटरी- सीए प्रतिभा जैन, कांफ्रेंस सेक्रेटरी सीए हितेश भदादा, कांफ्रेंस को-कन्वेनर सीए चिराग़ धर्मावत और सीए शैलेन्द्र कुणावत आदि मौजूद रहे।कांफ्रेंस कन्वेनर सीए अभिषेक संचेती ने बातया कि दो दिवसीय कान्फ्रेन्स में छ सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगीढ्ढ पहले दिन के पहले सत्र में सीए अनिकेत तलाटी एस्स्युरंस स्टैंडड्र्स फॉर सर्टिफिकेशन एंड ऑडिट पर, दूसरे सत्र में सीए असीम त्रिवेदी कैजुअल प्रैक्टिस के दुष्प्रभाव पर एवं तीसरे सत्र में सीए बिमल जैन जीएसटी में सर्च, सीजऱ और अरेस्ट विषय पर चर्चा करेंगे। उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि शाम को पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिवा डांस ट्रूप दिल्ली एवं अशोक गंधर्व बैंड दिल्ली रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।
मीडिया प्रभारी सीए सौरभ गोलछा ने बताया दुसरे दिन के पहले सत्र में डॉ. पूज्य ज्ञानवत्सल स्वामी जी आर्गेनाइजेशनल डायनामिक्स- ह्यूमन फैक्टर पर, दुसरे सत्र में सीए मिलीन मेहता डिस्क्लोसर ऑफ़ फॉरेन एसेट्स और ब्लैक मनी पर और अंतिम सत्र में सीए डॉ गिरीश आहूजा इनकम टैक्स में कैपिटल गेन विषय पर चर्चा करेंगे।
कांफ्रेंस के टाइटल स्पान्सर वंडर सीमेंट लिमिटेड और प्लैटिनम स्पान्सर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड है। पेसिफिक मेडिकल हेल्थ पार्टनर है। इसके अलावा मिराज ग्रुप, आरएसमम, गेटवे इंटरनेशनल, सुवित, एसबीआई, सीडबी, कैनरा, पीएनबी बैंक,सिक्योर मीटर्स, पायरोटेक आदि का पूर्ण सहयोग मिला है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वंडर सीमेंट लिमिटेड के सीएफ़ओ जिगर शाह और हिन्दुस्तान जिंक के सीएफओ संदीप मोदी होंगे।