गौमाता को 501 किलो लापसी खिलाई
By : vijay
Update: 2025-01-09 13:03 GMT
भीलवाड़ा | श्री राम गौसेवा समिति के उपाध्यक्ष रविराज सिंह ने बताया की तिथि के अनुसार 11 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगाठ पर पुरे देश मे अलग अलग आयोजन किये जायेंगे इसके निमित्त गायों के लिए 501 किलो लापसी का आयोजन समिति द्वारा रखा गया हे जो मध्यरात्रि को तैयार होगी ओर सुबह गाय माता ओर नंदी महाराज को खिलायी जायेगी
अलग अलग मोहल्ले ओर अलग अलग स्थानों पर ये वितरित की जायेगी, गौवंश को सर्दी मे लापसी से गर्मी भी मिलेगी.