रामस्नेही चिकित्सालय में लेबोरेट्री की नई मशीन का लोकार्पण

By :  vijay
Update: 2025-01-09 11:54 GMT

भीलवाड़ा- स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय मे आज लेबोरेट्री की नई मशीन का लोकार्पण स्वामी रामदयाल  महाराज द्वारा किया गया। चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय  रामस्नेही सम्प्रदाय द्वारा संचालित रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में आज खून की जांच की नई मशीन का उद्घाटन अन्तरराष्ट्रीय  रामस्नेही सम्प्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामदयाल महाराज द्वारा स्वामी रामचरण महाराज के स्वरूप पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर तथा नई मशीन पर राम लिखकर के किया गया। चिकित्सालय के पेथोलोजिस्ट डाॅ. पिंकी धारीवाल ने बताया कि बेकमेन कम्पनी की इस अत्याधुनिक मशीन से 30 सेकेण्ड में 21 तरह के खून की जांचे हो सकती है। चिकित्सालय के लेबोरेट्री प्रभारी  बाल कृष्ण  काबरा ने बताया कि  रामनिवास धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी संत  जगवल्लभराम , संत रामनारायण , रामद्वारा भीलवाड़ा के रमेश  राठी, रामस्नेही चिकित्सालय के डाॅक्टर्स एवं समिति सदस्य, स्टाफ व भक्तजन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News