राजस्थान नगर पालिका फेडरेशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
भीलवाड़ा | राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक स्वायत शासन संस्था, टोंक फाटक जयपुर के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई, फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री हरनारायण माली ने बताया कि नगर पालिका फेडरेशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश संयोजक रिछपाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष भागचंद श्रीमाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकायों में विभिन्न सेवा संवर्ग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति /संविदा पर लेने के निर्णय पर विरोध व्यक्त किया गया एवं राज्य सरकार से उक्त आदेश निरस्त करने एवं नगर निकाय के कार्मिकों की पदोन्नति शीघ्र कराए जाने की मांग की गई, प्रांतीय संगठन मंत्री माली ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विज्ञप्ति जारी कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य कार्मिकों को भी प्रतिनियुक्ति/ संविदा पर लिए जाने के निर्देश दिए हैं जबकि प्रतिनियुक्ति/ संविदा पर आने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों को न तो नगर पालिका का प्रशासनिक अनुभव होता है एवं न हीं नगर निकायों से संबंधित नियमों की जानकारी होती है इस स्थिति में गैर अनुभवी एवं अप्रशिक्षित अधिकारियों/ कार्मिकों को नगर निकाय में लगाने से अनियमितता को बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ बैठक में मनमोहन सिंह शेखावत को प्रांतीय महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष किशनलाल जेदिया भी उपस्थित रहे।