राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-01-08 17:15 GMT



भीलवाड़ा 08 जनवरी - राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार दिनांक 11 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विधि महाविद्यालयों के लिए "Connecting with the cause" शीर्षक के तहत राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

प्राधिकरण के सचिव श्री विशाल भार्गव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत विधि छात्रों को नालसा की योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए रचनात्मकता और नवाचार के साथ कानूनी जागरूकता बढाने केे लिए रील व लद्यु फिल्में बनाने के लिए आमंित्रत किया गया हैं । प्रतियोगिता का उद्वेश्य विधि छात्रों की रचनात्मकता और सहभागिता का उपयोग करके रील और लघू फिल्मों जैसे आधुनिक और प्रभावी माध्यमों के जरियें कानूनी जागरूकता का बढावा देना हैं । प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आज जिले के विधि महाविद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक रखी गई । बैठक में नफीसा बानों , असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय विधि महाविद्यालय एवं श्री ओमप्रकाश डिप्टी डीन विधि विभाग संगम यूनिवर्सिटी व श्री प्रहलाद राय व्यास , चाणक्य लॉ कॉलेज भीलवाडा उपस्थित थे ।

Similar News