स्कूलों के साढ़े 13 हजार बच्चे चखेंगे खाखरे का स्वाद, चित्तौड़गढ़ में हुये है तैयार

Update: 2025-01-09 04:10 GMT

भीलवाड़ा ।नगर निगम एवं आसपास के पैराफेरी गांवों के 153 सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक पढ़ने वाले साढ़े13 हजार विद्यार्थियों को मकर संक्रांति पर कसूरी मैथी, हींग, अजवायन आदि से बने गुजराती नमकीन खाखरों का स्वाद चखने को मिलेगा। खाखरे का प्रत्येक नग 20 से 22 ग्राम का होगा जो कि मिड डे मील के साथ वितरित करेंगे। खाखरे चित्तौड़ से खासतौर पर बनाए गए हैं।

अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है, ताकि बच्चों का पोषाहार के प्रति लगाव हो। इनके वितरण की शुरुआत मंगलवार से की जानी है, जो कि मकर संक्रांति से हो रही है।

अक्षयपात्र की ओर से खाखरे बनाने का सेंट्रलाइज काम चित्तौड़ केंद्र को दिया है। यहां से चित्तौड़ के 172 स्कूलों के 13 हजार, उदयपुर के 284 स्कूलों के 18 हजार, भीलवाड़ा 153 स्कूलों के 13 हजार 500, बारां के 99 स्कूलों के 5 हजार बच्चों को खाखरों का वितरण किया जा रहा है। ज

Tags:    

Similar News