शर्मा इफको एम सी द्वारा कीटनाशक दवाओं के बारे में जानकारी दी

By :  vijay
Update: 2025-01-08 14:03 GMT

लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में इफको भीलवाड़ा ( राज. )आज दिनांक 08.01.2025 को गांव - लाडपुरा में इफको द्वारा  लाभ चंद धाकड़ के खेत में गेहूं की फसल में इफको नैनो यूरिया प्लस के उपयोग पर किसान दिवस का आयोजन किया गया।अतिथिगण-श्री सुधीर मान साहब ( राज्य विपणन प्रबंधक महोदय इफको जयपुर ) श्री महावीर सुराणा ( अध्यक्ष, ग्राम सेवा सहकारी समिति लाडपुरा ) कन्हैया लाल जी धाकड़ (पूर्व अध्यक्ष, ग्राम सेवा सहकारी समिति, लाडपुरा) श्री लाला राम चौधरी, (क्षेत्र प्रबंधक इफको भीलवाड़ा ) ईश्वर चंद्र प्रजापत,कमलेश भूखर (एस एफ ए इफको)श्री परमेश्वर शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी इफको एम-सी) श्री कैलाश चंद्र तेली जी ( व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति, लाडपुरा ) व 75 किसानों ने भाग लिया।

 लाभ चंद धाकड़ द्वारा गेहूं की फसल में इफको नैनो यूरिया प्लस आधारित प्रदर्शन का अवलोकन राज्य विपणन प्रबंधक महोदय को राजस्थान द्वारा किया गया। तथा किसानों को नैनो डीएपी के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई तथा किसानों को परामर्श दिया कि आगामी जायद की फसल में बुवाई के समय दानेदार डीएपी की मात्रा आदि करके नैनो डीएपी से बीज उपचार करके ही बुवाई करें। जिसे खेत कठोर हो रहे हैं उसकी रोकथाम होगी।

  लाला राम चौधरी ने सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया कि इस बार जायद सीजन में महा अभियान चला कर सभी फसलों की बुआई इफको नैनो डी ए पी एवं एन पी के कंसोर्टिया @ 5- 5 मिली लीटर प्रति किलो बीज की दर से बीज उपचार कर करनी है तथा खड़ी फसलों में नैनो यूरिया, नैनो डी ए पी की @ 4 - 4 एम एल तथा सागरिका तरल @ 2 से 3 एम एल प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करना है। नैनो यूरिया प्लस के प्रयोग से बढवार अच्छी होती है, कल्ले ज्यादा बनते है। नैनो डी ए पी तथा एन पी के कंसोर्टियां के बिजोपचार से जड़े ज्यादा एवं मजबूत बनती है तथा फूलों की संख्या बढ़ती है। जिससे पैदावार भी बढ़ती है।

Similar News