चंवलेश्वर महादेव मंदिर से चोरी गई मूर्तियां बरामद, पूर्व पुजारी सहित दो गिरफ्तार
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-08 12:48 GMT
भीलवाड़ा (हलचल) । चंवलेश्वर महादेव मंदिर में दो दिन पहले हुई चोरी का राजफाश करते हुए काछोला पुलिस ने मंदिर के एक पूर्व पुजारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे चुराई गई मूर्तियां बरामद कर ली गई है।
काछोला थाना प्रभारी शारदा पचौरी ने चोरी की वारदात के बाद आज चंवलेश्वर महादेव के एक पूर्व पुजारी के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की दो अष्टधातु की मूर्तियां, छत्र और सिंहासन बरामद कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।