ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान विजेता

Update: 2025-01-08 10:27 GMT

भीलवाड़ा।  भारतीय ड्रॉप रोबॉल संगठक एवं ड्रॉप रोबॉल राजस्थान एसोसिएशन सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 4 से 8 जनवरी तक बिहार के पटना में आयोजित 14 वीं राष्ट्रीय स्तरीय सब जुनियर & जुनियर ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में जुनियर बालिका वर्ग में खेलते हुए राजस्थान टीम की गंगा सुवालका, लक्ष्मी मेघवाल मुस्कान खारोल,ने चैलेंज इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

  ट्रिपल वर्ग में कविता सालवी, यश राठौड़, आरसी,भावना प्रजापत,भावना तेली , शिवानी मंडल ने रजत पदक जीता, जुनियर डबल वर्ग में कर्णिका प्रजापत, कोमल बैरवा, राधा रानी, खुशी साहू ने रजत पदक जीता इस प्रकार खेल के हर क्षेत्र सिंगल,डबल ट्रिपल वर्ग में राजस्थान टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झंडे गाढ़े समापन सत्र में मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री राम कृपाल यादव रहे और उन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे स्वदेशी खेल को जरूर बढ़ावा मिलनी चाहिए ये ऐसा खेल जो बिना किसी विशेष संसाधन के भी आसानी से खेल जा सकता है, बिहार के ग्रामीण क्षेत्र जो गरीब और पिछड़े हे वहा के बालक बालिका भी ये खेल आसानी से खेल सकते हैं में इसे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रारंभ कराऊंगा, भारतीय ड्रॉप रोबॉल संघ के संघटक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा कि अपने देश अपनी माटी का स्वदेशी खेल ड्रॉप रोबॉल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है ,वो दिन दूर नहीं जब गली गली अपना स्वदेशी खेल ड्रॉप रोबॉल खेला जाएगा।

Similar News