तीन मंज़िला निर्माणधीन मकान की छत से हाई वोल्टेज तारों पर जा गिरा युवक, 12 घण्टे से बंद है बीजली
रायला( लकी शर्मा) रायला क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित निजी रॉयल सिटी कॉलोनी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हुआ। हादसे में महावीर कुमावत पिता शंभु लाल मकान के नीचे से गुजर रही हाई वोल्टेज वायर के ऊपर गिर गया जिससे वायर भी टूट गया ओर युवक गंभीर रुप से घायल हो गया घायल युवक को श्री श्याम सेवा संस्थान की एंबुलेंस के माध्यम से शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया।
हादसे के बाद टूटे बिजली के वायर की सुध लेने कोई भी बिजली विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसके कारण क्षेत्र मे 12 घण्टे से ज्यादा समय निकल जाने व ख़बर लिखे जाने तकबिजली नही आई ऐसे में क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है। क्षेत्रवासियों का कहना की बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। 12 घण्टे निकल जाने के बाद भी बिजली के नही होने के कारण कई घरों के चूल्हे तक भी नही जले.