चंबल परियोजना के पाइप चोरी के मामले में कर्मचारी गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2025-01-07 13:58 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के गेंदलिया के निकट रेण माताजी के पास चंबल परियोजना के पाइप को चोरी के मामले में फरार चल रहे हैं आरोपी कर्मचारियों को बड़लियास पुलिस ने आज गिरफ्तार किया । दीवान रणजीत मीणा ने बताया कि गेंदलिया गांव की निकट रेण माताजी के पास सड़क किनारे रखे गए पाइप को ट्रैक्टर के मदद से चुरा कर ले जाने के प्रयास कर रहे कर्मचारी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया, कि 4 जनवरी को अक्षय पिता नरेंद्र अग्रवाल निवासी अंटाली थाना शंभूगढ़ अपने एक साथी के साथ रेण माता जी के पास रखें पाइप को ट्रैक्टर में भरकर ले जाने का प्रयास कर रहा था, इसकी जानकारी परियोजना में काम करने वाले दूसरे मजदूरों को मिली तो उन्होंने यह जानकारी अधिकारियों के दी, जिसकी भनक आरोपी कर्मचारियों को लगी तो वह अपने साथी सहित मौके से फरार हो गया । जिसमे पुलिस ने आज मंगलवार को फरार चल रहे अक्षय पिता नरेंद्र अग्रवाल को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया । वहीं उनका एक साथी अभी भी फरार चल रहा है ।।

Similar News