सांगरिया विद्यालय की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल का वितरण
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-08 10:05 GMT
धनोप (राजेश शर्मा) । रा.बा.उ.मा.वि. सांगरिया में कक्षा 9 में अध्ययनरत 32 छात्राओं को निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य किरण वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सांगरिया सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बैरवा की अध्यक्षता में कक्षा 9 की 32 छात्राओं को साइकिलें वितरण की गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी तथा ग्रामवासी ओमप्रकाश रेगर, रामलाल कुमावत, सांवर लाल रेगर आदि उपस्थित रहे।