बाल अधिकारों पर जागरूकता गतिविधि आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-01-08 07:45 GMT

भीलवाड़ा | बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम ने तेलीखेड़ा गांव में जागरूकता आयोजित की। इस दौरान बाल विवाह, बाल श्रम एवं नशा के दुष्परिणाम पर बच्चों को जागरूक किया गया, जिसमें बच्चों ने "बाल विवाह एक अभिशाप है" "बचपन को बचाना है बाल विवाह को हटाना है "नशे की लत को पालोगे तो जीवन भर पछताओगे"बाल मजदूरी नहीं सहेंगे बच्चों को बचाऐगे" आदि नारे लगाए। जागरूकता गतिविधि में जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रोटेक्शन ऑफिसर अनुराधा तोलंबिया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 परियोजना समन्वयक हेमन्त सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित, केस वर्कर सुमन साहू उपस्थित रहे।

Similar News