टावर से चुराई आरयू मशीन के साथ तीन युवक रायला पुलिस की नाकाबंदी में पकड़े, चित्तौडग़ढ़ पुलिस को किया सुपुर्द

By :  prem kumar
Update: 2025-01-06 14:23 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पड़ौसी जिले चित्तौडग़ढ़ से टावर की आरआरयू मशीन चोरी कर जयपुर जाते तीन युवकों को रायला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दबोच कर संबंधित पुलिस को सौंप दिया।

रायला थाना प्रभारी बच्छराज ने बताया कि रायला पुलिस हाइवे पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक मारुति स्वीफ्ट कार को रोका। उसमें तीन लोग सवार थे। साथ ही कार में टावर पर लगने वाली आरआरयू मशीन भी मिली, जो संदिग्ध प्रतित होने पर पुलिस ने कार सवारों से पूछताछ की तो तीनों ने उक्त मशीन चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार व भदेसर थाना इलाकों से चुराना कबूल किया। साथ ही तीनों ने यह मशीन जयपुर ले जाने की बात भी स्वीकार की। इस पर रायला पुलिस ने तीनों युवकों को दबोच कर संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गये युवकों में नगला कंचन इंटा, यूपी निवासी उदयसिंह पुत्र चंद्रपाल लोधा, देवेंद्र 31 पुत्र गेंदालाल लोधा व अभिीनीष उर्फ नीसू 21 पुत्र ज्ञानसिंह लोधा निवासी नगला कंचन इंटा, यूपी बताये गये हैं।  

Similar News