शीत श्रृंगार ,पोष बड़ा महोत्सव संपन्न
भीलवाड़ा संपूर्ण राष्ट्र में समर्पण ,सहयोग एवं संस्कार भाव से समर्पित भारत विकास परिषद की राजस्थान ,(मध्य) प्रांत की शाखा चंद्रशेखर आजाद भीलवाड़ा द्वारा बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर भीलवाड़ा में आज मंगलवार को पोष मास में प्रसिद्ध पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सर्दी की अधिकता के कारण श्री राम दरबार का भारी वस्त्रो का श्रृंगार एवं श्री हनुमान जी महाराज के उन चोला श्रृंगार धराया गया सांयकाल वैला में आरती उपरांत भगवान के सूजी का हलवा एवं पोष बड़ों का नैवेद्य धरा भक्तों में पंक्तिबद्ध प्रसाद वितरण किया गया इसी क्रम में रात्रि में सुनील गंधर्व एवं साथियों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड एवं आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही इस आयोजन में भारत विकास परिषद की चंद्रशेखर आजाद शाखा भीलवाड़ा के प्रदीप सोमानी ,नवीन जागेटिया ,विनोद राठी ,अरुण बाहेती,पंकज मिश्रा, अमित सोनी एवं शाखा के सभी सहयोगों को सदस्यों का सहयोग रहा उक्त आयोजन के सभी आयोजक सहयोगियों का मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने आभार व्यक्त किया एवं मंगल कामनाएं दी