नारायणी सर्कल के पास कच्चा नाला बना समस्या
By : vijay
Update: 2025-01-06 16:58 GMT
भीलवाड़ा - हलचल , नारायणी सर्किल कोटा रोड के पास एक नाला लगभग दो माह पूर्व खोदा गया ,जिसे पक्का निर्माण कराने की योजना है शामद, लेकिन आज तक इस नाले की सुध नहीं ली गई। इसमें जो पानी भरा है ,उसकी निकासी न होने से मच्छर पैदा हो रहे है जिससे बिमारी फैलने का अंदेशा है। इस हेतु पार्षद महोदया से स्थानीय लोगो ने सम्पर्क किया , लेकिन आश्वासन मात्र मिला , समाधान नहीं। नगर निगम को ध्यान देकर क्षैत्र वासियों को इस समस्या से निजात दिलाना चाहिए।