ठठेरा समाज मन्दिर में लगाया 101 किलो आलूबड़ा पकोड़ी का भौग
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-05 15:03 GMT
भीलवाड़ा।भगवान श्री सत्यनारायण मन्दिर कसारा (ठठेरा) समाज ने रविवार शाम भक्तिभाव से पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन रखा गया ।
कसारा (ठठेरा) समाज के नवयुवक मण्डल अध्यक्ष लक्षमण कसारा ने बताया कि भगवान श्री सत्यनारायण का विशेष श्रृंगार किया गया शाम को महाआरती के बाद आलूबड़ा पकोड़ी एवम हलवे का भौग लगाया गया ।