पतंजलि परिवार ने मनाया,संगठन और संस्थान का स्थापना दिवस

Update: 2025-01-05 15:16 GMT

भीलवाड़ा । योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं सनातन की निष्काम सेवा, साधना एवं संघर्ष के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज वर्धमान पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा में पतंजलि परिवार द्वारा संस्थान एवं संगठन का स्थापना दिवस पर समारोह पूर्वक मनाया गया।

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि योग साधक काशी लाल, जगदीश के मुख्य आतिथ्य में एवं संरक्षक भूपेंद्र मोगरा की अध्यक्षता में सामुहिक ध्वजारोहण, योग, सत्संग, यज्ञ के साथ सभी को स्वदेशी का संकल्प दिलाया गया।

महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी नीरा मेहता ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा गठित एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के द्वारा संचालित भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों की संबद्धता से शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार होगा।

पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी भंवर लाल शर्मा ने सूर्यनमस्कार एवं विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। योग शिक्षक दुर्गा लाल जोशी ने प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक उन्नति के लिए योग का महत्व बताया।

मुख्य योग शिक्षक प्रेम शंकर जोशी ने यज्ञ, हवन करते हुए यज्ञ से विभिन्न रोगों की चिकित्सा की जानकारी प्रदान की।सुरभी शर्मा ने देशभक्ति गीतों के साथ रिथ्दमिक योगाभ्यास कराया। । अतिथियों को ए प्रोजेक्ट ऑफ प्राकृतिक कुल्हड़ परिवार फिट इंडिया की ओर से अल्पाहार, आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। डिस्पोजल वेस्ट से पर्यावरण व स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए 51 स्टील की गिलासें उपहार में दी गई।

Similar News