पोष पड़े का भोग लगाया जगन्नाथ मंदिर में
भीलवाड़ा। कावा खेड़ा शास्त्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में पोष बड़े का भोग लगाया गया। श्री जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष शांतिलाल गुलिया ने बताया की राम धाम रामायण मंडल के साप्ताहिक पाठ के साथ गुरु मां पदमा ने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर कृपा के बिना मानव सत्संग में नहीं जा सकता है गीता पाठ के बारे में कहा की कम पर ही अधिकार रखता है रामायण की चौपाई पर अंतरराशी में पुरुष और महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धा पर सभी लोग आश्चर्यचकित थे । श्रीमती मंजू कुमावत मीनाक्षी तोदी मंजू अग्रवाल विमल अग्रवाल मंजू शर्मा नंदू भाई लड्ढा प्रहलाद बदादा पंडित सीताराम जगदीश भदादा रतन शर्मा सुशील दाधीच घनश्याम दाधीच ने आदि उपस्थित थे प्रवक्ता प्रवक्ता सीताराम ने बताया की कार्यक्रम बड़ा भाव और शांतिपूर्वक आनंददायक हुआ कावा खेड़ा भक्ति में हो गया पौष बड़े के प्रसाद के लिए बड़ी लाइन लग गई सभी को आलू बड़ा और मीठे पकोड़े का प्रसाद दिया गया