विरासत संरक्षण में सहयोग करने वाले शिक्षकों का किया सम्मान

Update: 2025-01-05 14:00 GMT


भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड ने आज इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज भीलवाड़ा चेप्टर द्वारा विरासत के संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्यों को अद्भुत बताते हुए विरासतों के संरक्षण के लिए सहयोग करने वाले शिक्षकों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि होटल नंदिनी में आयोजित स्नेहमिलन कार्यक्रम में पिछले वर्षों में इन्टेक संस्था द्वारा विरासत एवं पुरातत्व संरक्षण हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं में सहयोग करने वाले शिक्षक विरेन्द्र शर्मा, अल्पा सिंह, कैलाश चंद्र जैन, रुचि रस्तोगी, अलका माहेश्वरी, प्रेरणा टेलर, कुसुम तिवारी, कल्पना शर्मा, प्रीति जैन, विजय शर्मा, रितु दाधीच, सलीम रजा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से आए अप्रवासी भारतीय सूर्यप्रकाश सोनी ने युवाओं से देश की कृत्रिम एवं प्राकृतिक विरासत के संरक्षण हेतु भागीदारी निभाने की अपील की।

विद्यालय प्रतियोगिता प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने संस्था के उद्देश्यों एवं किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक सीए दिलीप गोयल ने बताया कि प्रारंभ मैं मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण डाड एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सोनी का माला एवं शाल से अभिनंदन किया गया। इंटेक सदस्य दिनेश अरोड़ा, रतनलाल दरगड, अब्बास अली बोहरा, संदीप पोरवाल, ओमप्रकाश सोनी, रामगोपाल अग्रवाल, डी डी देराश्री, सुरेश सुराना, राकेश बंब, हरक लाल बिश्नोई, गौरव सोनी, राजीव दाधीच ने विरासत संरक्षण के सुझाव दिये। को-कन्वीनर श्यामसुंदर जोशी ने आभार व्यक्त किया।

Similar News