जीत्या माफी गांव में कब्बडी प्रतियोगिता में ककरोलिया घाटी विजेता व सुवाणा उपविजेता,
गेंदलिया । क्षेत्र के निकटवर्ती सुठेपा पंचायत के जीत्या माफी गांव में कब्बडी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को देर रात्रि में हुवा जिसमे मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खण्डेलवाल, अध्यक्षता नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, विशिष्ट अतिथि कोटड़ी पूर्व प्रधान बृजराज कृष्ण उपाध्याय, पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत थे। आयोजन समिति के सदस्य भेरूलाल शर्मा ने बताया कि जीत्या माफी गांव में ग्रामीणों दुवारा चार दिवसीय बालाजी महाराज के नाम से कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रथम विजेता ककरोलिया घाटी टीम को ग्यारह हजार नगद व उपविजेता सुवाणा को इक्यावन सो रुपये नगद ,ट्रॉफी प्रदान की गयी ।साथ ही कब्बडी प्रतियोगिता में 27 टीमो ने भाग लिया । इस अवसर पर रमेशचंद्र शर्मा पूर्व सरपंच सुठेपा, प्रहलाद शर्मा, पूर्व डीआर प्रकाश शर्मा, बंशीलाल शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।