सोनियाणा ग्राम में निकली प्रभात फेरी

By :  vijay
Update: 2024-12-31 16:50 GMT


गंगरार देवनगरी सोनियाना में मंगलवार को प्रातः काल 9 बजे विशाल हरि बोल प्रभात फेरी का शुभारंभ श्री कालिया नाथ मंदिर प्रांगण से हुआ।प्रभात फेरी मुख्य बाजार चारभुजा नाथ मंदिर, तेजाजी चौक, श्री बालाजी मंदिर, बावड़ी वाले महादेव मंदिर, देवनारायण भगवान मंदिर होते हुए पुनः कालिया नाथ मंदिर प्रांगण पहुंची जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ। हरि बोल प्रभात फेरी में लगभग 151 गांवों की हरि बोल मंडलियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। हरि बोल प्रभात फेरी का नगर में विभिन्न हिन्दू सामाजिक संगठनो ने जगह-जगह पुष्पवर्षों करते से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया प्रभात फेरी के दौरान भक्त गण श्रद्धालु भजन गाते नाचते हुए चल रहे थे। पूरा वातावरण हरि बोल से भक्तिमय हो गया ।

Similar News