शराब नहीं दूध के साथ करें नव वर्ष की शुरुआत
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव)* शहर के सीताराम मार्केट में नए साल की पूर्व संध्या पर शराब नही, दूध पियो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन से दारू छोड़ो, दूध के साथ नए साल की शुरुआत करने का संदेश दिया गया। अध्यक्ष राजकुमार बलिया ने बताया कि समाज में अच्छे संदेश के लिए आज अंग्रेजी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मार्केट एसोसिएशन द्वारा सीताराम जी की बावड़ी चौराहे पर राहगीरों को गर्म दूध वितरित किया गया जिसमे सचिव लक्ष्मण दास लालवानी ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर हमारी नौजवान पीढ़ी को ऐसा लगता है कि बिना शराब पिए और बिना हुड़दंग किए नए साल का सूरज नहीं उगेगा। इसलिए हमने सोचा कि ऐसा क्या किया जाए, जिससे युवा शक्ति शराब नहीं पीकर समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भाव लाए, माता-पिता का कहना माने इसलिए हमने दूध पिलाने का कार्यक्रम शुरू किया दूध पिलाने के कार्यक्रम की थीम यह है कि शराब नहीं दूध के साथ करें नव वर्ष की शुरुआत। इस दौरान संजय लोढ़ा, गोपाल जैन, प्रदीप, जमानदास, दीपक मालू, अशोक मालू, संजय आदि उपस्थित रहे।