नींव खुदाई के दौरान पड़ोस के मकान में दरार आई, मचा हड़कंप
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-31 19:04 GMT
भीलवाड़ा(प्रहलाद तेली)। आजाद नगर में मंगलवार रात एक मकान की नींव खुदाई के दौरान पास के मकान में दरार आ जाने से हड़कंप मच गया बाद में जेसीबी मशीनों से मकान को रोकने का प्रयास किया गया है वहीं अनहोनी ना हो उसके लिए मकान को खाली कराया गया मौके पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी पहुंची।