गाडरी समाज द्वारा तृतीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गाडरी समाज द्वारा आयोजित तृतीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गाडरी खेड़ा मेजा में प्रदेश महामंत्री भैरूलाल गाडरी सुरास के मुख्य आतिथ्य और गाडरी समाज जिलाध्यक्ष भीमराज गाडरी कबराडिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
मंच संचालन कर्ता पूरण मल गाडरी चतरपुरा ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी शंकर गाडरी एकलिंगपूरा , संभागीय अध्यक्ष भैरूलाल गाडरी खायडा, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष जगदीश गाडरी एकलिंगपूरा, बालू गाडरी गाडरी खेड़ा, मुकेश गाडरी रामगढ़, नारायण गाडरी मेजा आदि के साथ सैकड़ों समाज जन उपस्थित रहे।
अमरगढ़ और गाडरी खेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन समिति अध्यक्ष कालू लाल गाडरी व दिनेश गाडरी और समस्त ग्रामवासी गाडरी खेडा द्वारा समस्त अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया। सभी मंचासीन अतिथियों ने समाज में कुरीतियों को मिटाकर खेल व शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु जोर दिया।