राज्य स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-01 10:32 GMT
धनोप (राजेश शर्मा) । 35 वीं राज्य स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 न्यू रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धौलपुर में आयोजित की गई। इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में समूह गान दल के सदस्य किशन लाल कुमावत, पूरणमल रेगर, राम प्रसाद कुमावत वरिष्ठ अध्यापक, रामदेव रेगर, रामगोपाल प्रजापत L-2, हेमंत पुरी गोस्वामी L-1 रा उ मा वि बावड़ी, सत्यनारायण रेगर L-2 रा उ प्रा वि बागथला ने भाग लिया और राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस सफलता का श्रेय हमारे प्राचार्य सर बुद्धि प्रकाश त्रिपाठी व विद्यालय के स्टाफ साथियों को दिया जाता है। इस समूह गान दल ने गांव बावड़ी व शाहपुरा जिले का गौरव बढ़ाया है।