मोड़ासा वाले बाबा का उर्स शुरू
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-01 10:51 GMT
भीलवाड़ा। सांगानेर में कोठारी नदी के किनारे स्थित हजरत पीर सूफ़ी अब्दुल्लाह शाह बाबा नक़्शबंदी का 36 वाँ उर्स आज शाम से शुरू हुआ । दरगाह के प्रबंधक हाजी शमसुदीन रंगरेज व हाजी सलीम छिपा ने बताया कि 31 दिसंबर बरोज मंगलवार को रात को महफिल ए मिलाद शरीफ का प्रोग्राम हुआ व 1 जनवरी बरोज बुधवार को बाद नमाज जौहर कुल की फातिहा के साथ समापन होगा। जिसमें मुक़र्रिरे खुशुशी मुफ्ती खालिद अय्यूबी मिस्बाही, जयपुर व नात ख्वां जाकिर हुसैन सिद्दीकी नक्शबंदी, पाली व मौलाना सलीम अकबरी, भीलवाड़ा तकरीर पेश करेंगे।