अज्ञात वस्तु सेवन से युवक की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-22 12:54 GMT

 भीलवाड़ा । बनेड़ा थाने के उपरेड़ा गांव के युवक की अज्ञात वस्तु सेवन से हालत बिगड़ गई। युवक को बनेड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा के अनुसार, उपरेडा निवासी नारायण लाल 25 पुत्र घीसा जाट ने अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया । इसके चलते वह अचेत हो गया। परिजन उसे बनेड़ा अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा। वहीं परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण सामने आ पायेंगे।

Similar News