हमीरगढ़ में बजरंग दल की हुई विराट त्रिशूल दीक्षा, शौर्य संचलन का जगह-जगह स्वागत

By :  vijay
Update: 2025-01-22 13:42 GMT



भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ क्षेत्र के नृसिंह वाटिका में बुधवार को बजरंगदल एवं विश्व हिन्दू परिषद का त्रिशूल दीक्षा एवं शौर्य संचलन सम्पन्न हुआ। विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष विक्रम सिंह गोगावत ने बताया कि कार्यकम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह नागदा रहे। नागदा ने बताया कि त्रिशूल दीक्षा प्रतीक है हिंदू संगठन को एक करने का, नारी रक्षा, गौ रक्षा और धर्म रक्षा करते हुए लव जिहाद ओर लव जिहाद को कुचलना हर हिंदू का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल, विभाग मंत्री विजय ओझा, वि.ही.प जिलाध्यक्ष श्याम गिरी गोस्वामी, धनराज वैष्णव, शोभा लाल जीनगर, शिव शंकर, घनश्याम सिंह रहे। बजरंग दल खण्ड संयोजक सचिन छिपा व खण्ड सह संयोजक घनश्याम भाम्भी ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सन्तो के आशीर्वाद से 1100 बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दी गई और पूजा-अर्चना की गई और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया। वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से राष्ट्र निर्माण के लिए सेवा, सुरक्षा और संस्कार के भाव से समर्पित रहने की अपील की। उन्होंने युवाओं को देशभक्ति और सामाजिक सुरक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। त्रिशूल दीक्षा से पूर्व त्रिशूल पूजा की गई, इसके बाद सभी दीक्षार्थियों को त्रिशूल का वितरण किया गया। त्रिशूल दीक्षा को लेकर युवाओं में काफी जोश और उत्साह नजर आया। इसके बाद शौर्य संचलन निकाला गया, जो नृसिंह वाटिका से शुरू होकर, बस स्टैंड, भीलवाड़ा दरवाजा, होली का चौक, राधा कृष्ण मंदिर, घाटी मोहल्ला, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, सरकारी हॉस्पिटल, चित्तौड़ दरवाजा, नया बाजार, सदर बाजार, नृसिंह मार्केट, सब्जी मंडी, होली के चौक से होते हुए पुनः नृसिंह वाटिका में समापन हुआ। शौर्य संचलन यात्रा को देखने बड़ी संख्या में नगरपालिकावासी उमड़े, मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान देशभक्ति जयकारे गूंजते रहे। यह आयोजन समाज में शौर्य और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में किया गया और युवाओं को मजबूत और एकजुट रहने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में खंड संयोजक सचिन छिपा, सह संयोजक घनश्याम भांबी, किशन किर, राजेशसिंह, कमलकांत, अंबा लाल, बबलू, अमित सिंह, अशोक, मनोज, दीपक, पुरुषोत्तम सोनी, जगदीश सोनी सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

Similar News