राष्ट्रीय धर्म ध्वज यात्रा कल

Update: 2025-01-23 15:32 GMT

भीलवाड़ा (हलचल)

"राष्ट्रीय सनातन शक्ति मंच" के तत्वाधान मे राष्ट्रीय धर्म ध्वज यात्रा** का भव्य शुभारंभ दिनांक 24- जनवरी - क्रिस्टल, भीलवाड़ा मेंसुबह 10:15 बजे से शुरू होगी।

इस यात्रा का पहला पड़ाव **कमला विहार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर** होगा, और दूसरा पड़ाव रिंग रोड बालाजी** पर रखा गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुजी जीवन जी विसावा ने बताया कि इस ध्वज यात्रा का 1500 से 2000 सनातनी बंधुओ से धर्म यात्रा का आगाज करेंगे।।

इस राष्ट्रीय धर्म ध्वज यात्रा का शुभ्राम्भ सप्त कुंडिया धर्म महायज्ञ और प्रसादी के साथ आयोजन किया जाएगा।

Similar News